UP Crime: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में शनिवार को एक युवक ने पैसे के लेनदेन के विवाद में महिला की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी और फिर खुदकुशी कर ली। यह घटना भिनगा कोतवाली क्षेत्र के अमराहवा गांव में हुई।
घटना का विवरण:
गांव निवासी संगीता सोनी (35) पत्नी राजू सोनी का गांव के ही छांगुर (40) पुत्र रामप्यारे से पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। पिछले चार दिनों से दोनों के बीच कहासुनी हो रही थी। शनिवार सुबह संगीता का पति राजू अपनी दुकान पर काम के लिए चला गया था। इसी दौरान छांगुर, संगीता के घर पहुंचा और दोनों के बीच फिर से बहस शुरू हो गई।
हत्या और आत्महत्या:
विवाद इतना बढ़ गया कि छांगुर ने गुस्से में कुल्हाड़ी से संगीता पर हमला कर दिया। हमले में संगीता की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद छांगुर मौके से फरार हो गया और गांव के बाहर एक बाग में जाकर फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।
पुलिस कार्रवाई:
घटना की सूचना पर भिनगा कोतवाली और लक्ष्मणपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों के अनुसार, संगीता और छांगुर के बीच किसी जमीन की खरीद-फरोख्त से जुड़े पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था।