Entertainment: बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज़ को लेकर अक्सर सुर्ख़ियों में रहती हैं। हाल ही में एक न्यूज़ पोर्टल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने नेपोटिस्म पर निशाना साधा है। उनका कहना है की बॉलीवुड में चंद स्टार किड्स को ही काम मिलता है।
इंटरव्यू में सुनीता ने कहा की बॉलीवुड से ज़्यादा बेहतर काम साउथ इंडस्ट्री में हो रहा है। जबकि यहां सिर्फ ग्रुप बने हुए हैं। उनका मानना है की, यहाँ अच्छा काम नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि- “आप लोग मौका तो दो काम करने का, यह नेपोटिज्म बंद करो। दूसरे लोगों को भी काम करने का मौका देना चाहिए।” गोविंदा के बच्चे खुद स्टार किड्स हैं। उनकी बेटी टीना ने 2015 में फिल्म ‘सेकंड हैंड हसबैंड’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। जिसके बाद वह कुछ म्यूजिक वीडियोस में भी नजर आई थी । हालाँकि अभी उनके पास कोई अपकमिंग प्रोजेक्ट्स नहीं है। इसीलिए सुनीता आहूजा नेपोटिस्म को बंद करने की बात कर रही हैं।
बात करें गोविंदा के साथ उनके रिश्ते की तो एक इंटरव्यू में उनसे रिश्ते में बेवफाई के बारे में पूछा गया। जिसके जवाब में उन्होंने कहा- “मैं हाथ जोड़कर हर औरत से कहना चाहूंगी कि कभी भी यह मत कहो कि तुम्हारे साथी की कोई गलती नहीं है या फिर वो निर्दोष है। अगर आपका पार्टनर ऐसा करता है, तो यह बहुत बुरा होगा।” इस बयान के बाद से लोगों में चर्चा हो रही है की वह अपने बारें में ही बात कर रही थी।