UP: उत्तर प्रदेश में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। घने कोहरे के साथ-साथ गलन भी दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। इसी के चलते मौसम विभाग ने शनिवार शाम से रविवार सुबह तक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया। वहीं रविवार को यूपी के 8 ज़िलों में शीत दिवस और कई इलाकों में घने कोहरे को लेकर चेतावनी दी गई है। रविवार को दिन में गुनगुनी धूप खिलने के संकेत हैं। हालाँकि दिन और रात के तापमान में मामूली बढ़त देखने को मिल सकती है।
गोविंदा की पत्नी सुनीता ने नेपोटिस्म पर की बात, बोली- ‘दूसरे लोगों को मौका दो’
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक रविवार से लोगों को कोहरे और ठंड से राहत मिल सकती है। वहीं 6 दिसंबर को पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों समेत एनसीआर में हल्की बारिश के आसार हैं। जानकारी के मुताबिक 7 जनवरी से कोहरे और ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है।
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, देवरिया, गोरखपुर, एसके नगर, बस्ती, गोंडा, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, अमरोहा, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी एवं आसपास इलाकों में घना कोहरा छाने की संभावना है।