UP: राजधानी लखनऊ में बीते सोमवार एक दरोगा और सिपाही पर जानलेवा हमला हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक लखनऊ के माल थाना क्षेत्र के धनौरा गांव में दबंगो ने पुलिस और सिपाही पर जानलेवा हमला कर दिया। दोनों पर धारदार हथियार से वार कर उनकी वर्दी फाड़ दी।
बताया जा रहा है की गांव निवासी बराती लाल ने सोमवार को महावीर के घरवालों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप है की महावीर के घरवालों ने बराती लाल की बेटी से गाली गलौज की और हत्या करने की धमकी दी। इस पर कार्यवाई करते हुए चौकी इंचार्ज प्रिंस बालियान सिपाही भागेश कुमार के साथ जांच करने पहुंचे।
चौकी इंचार्ज बराती लाल से बात कर रहे थे तभी आरोपी महावीर पहुंचा और गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसने साथी आदर्श और घरवालों के साथ मिलके बांका व धारदार हथियार से चौकी इंचार्ज और सिपाही पर हमला कर दिया। वीडियो बनाने पर मोबाइल भी छीन लिया। मौके पर पहुंची पुलिस फ़ोर्स ने आरोपी महावीर और आदर्श को हिरासत में ले लिया है।