Mass Murder in Meerut: मेरठ में एक दर्दनाक हादस सामने आया है जहाँ परिवार के 5 लोगों की एक साथ हत्या कर दी गई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के 15 फुटा रोड पर रहने वाले मोईन, उनकी बीवी और 3 बेटियों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया।

लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के 15 फुटा रोड निवासी नजराना ने बताया की मोईन और आसमा उसके जेठ और जेठानी थे। मोईन मूल रूप से रुड़की के पुसाना गांव का रहने वाला था। उसकी शादी लगभग 10 वर्ष पूर्व हापुड़ निवासी आसमा से हुई थी। करीब एक साल पूर्व ही उन्होंने गाँव की ज़मीन बेच कर 15 फुटा रोड पर प्लाट लिया था। जिसपे कुछ महीने पहले उन्होंने मकान बनाना शुरू किया। परिवार में तीन बेटियां, नौ वर्षीय अक्शा, तीन वर्षीय अजीजा व एक वर्षीय बेटी अलीजबा थी। देवरानी नजराना के अनुसार बुधवार शाम ही वह परिवार का हालचाल लेने उनके घर गई थी। सभी बच्चे खुश नज़र आ रहे थे हालाँकि छोटी बेटी की तबयत थोड़ी खराब थी। लगभग आधे घंटे बातचीत करने के बाद वह वापस आ गई।

गुरुवार सुबह उसने देखा तो मकान पर ताला लगा हुआ था। देर शाम तक कोई हलचल सुनाई नहीं दी तो परिजन चिंतित हो गए। छत पर जाकर देखा तो परिवारवालों के होश उड़ गए। अंदर पांचो की लाशें बिखरी हुई थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूछताछ जारी है। अनुमान लगाया जा रहा है की हत्या की वजह परिवार का आपसी मतभेद हो सकता है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *