Lucknow News: यूपी की राजधानी लखनऊ में मल्हौर स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में बीते दिन एक छात्रा ने सुसाइड कर लिया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एमिटी यूनिवर्सिटी में बीए एलएलबी द्वितीय वर्ष की छात्रा अक्षिता उपाध्याय (20) ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। वह विश्वविद्यालय के हॉस्टल ब्लॉक 4 में थर्ड फ्लोर पर रूम नंबर 308-ए में रहती थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक पन्ने का सुसाइड नोट बरामद किया है। जिसमे उसने अपने माँ बाप से माफ़ी मांगी है और खुद को अपनी मौत का ज़िम्मेदार ठहराया है।
'Sorry Mummy Papa…' लिखकर लखनऊ के एमिटी यूनिवर्सिटी की छात्रा ने किया सुसाइड, हॉस्टल के कमरे में लटकता मिला शव #GKNEWSLIVE #LucknowCrime@lkopolice@AmityUni pic.twitter.com/LX4stxnYAv
— GK News Live युवा जोश, नई सोंच शहर से गांव तक (@GkNewsLive1) January 11, 2025
मथुरा के लक्ष्मीनगर निवासी अक्षिता की मां रश्मि पूर्व सभासद हैं। उनके मुताबिक बेटी कुछ दिनों से मानसिक तनाव में थी। गुरूवार को फ़ोन पर उससे करीब दो घंटे लम्बी बातचीत हुई थी। वह उसे कुछ दिन छुट्टी लेकर घर आने को कह रही थी। अक्षिता के पिता मनोज उपाध्याय अहमदाबाद में रहते हैं। रश्मि का आरोप है की करीब दो घंटे तक विवि प्रशासन द्वारा उन्हें बेटी की मौत की जानकारी नहीं दी गई। उन्हें लखनऊ बुलाने की बात कही, की उनकी बेटी की तबीयत खराब है। दबाव डालने पर पूरी घटना के बारे में बताया।
थाना प्रभारी चिनहट भरत पाठक के मुताबिक घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। सुबह 8:20 पर उसकी रूम पार्टनर अलीशा खान ने दरवाज़ा खटखटाया, कई बार आवाज़ दी। अंदर से बंद दरवाज़ा ना खुलने पर उसने असिस्टेंट वार्डन दीप्ति मिश्रा को सूचना दी। जब गॉर्ड को बुलाकर दरवाज़ा खुलवाया गया तो अंदर का नज़ारा देख सबके होश उड़ गए। वहां अक्षिता का शव पंखे से लटका हुआ मिला। पुलिस फोरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाने में लगी है। विवि प्रशासन का कहना है की छात्रा ने व्यक्तिगत कारणों की वजह से खुदखुशी की।