Weather: उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कई इलाकों में सुबह से ही हल्की धूप देखने को मिली, जिससे सर्द रात के बाद दिन में लोगों को राहत मिली। हालांकि, मौसम विभाग ने शनिवार से मौसम में बदलाव के संकेत दिए हैं। पश्चिमी विक्षोभ और पुरवाई हवा के प्रभाव से प्रदेश में दो दिनों तक हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना जताई गई है।
गरज-चमक और वज्रपात की चेतावनी:-
मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को उत्तर प्रदेश के 38 जिलों में गरज-चमक के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की है। शुक्रवार को तराई क्षेत्र समेत कई इलाकों में सुबह घना कोहरा छाया रहा। प्रयागराज, कानपुर और कुशीनगर में कोहरे के चलते दृश्यता शून्य तक पहुंच गई। बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, फतेहपुर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, मेरठ, आगरा, झांसी समेत कई जिलों में गरज-चमक और बूंदाबांदी के आसार हैं। शुक्रवार को घने कोहरे के कारण दृश्यता 50 मीटर से कम हो गई, जिससे ट्रेनों और फ्लाइट्स का संचालन बाधित हुआ। चार फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं और कई ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं।
फ्लाइट्स: दिल्ली-लखनऊ, गोवा-लखनऊ, और हैदराबाद-लखनऊ की कई उड़ानें रद्द या लेट हुईं।
ट्रेनें: लोहित एक्सप्रेस आठ घंटे, गोरखधाम एक्सप्रेस सात घंटे, और चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस छह घंटे की देरी से पहुंचीं।
राजधानी में बूंदाबांदी और तापमान में उतार-चढ़ाव:-
लखनऊ में शनिवार और रविवार को पुरवाई हवा चलेगी और हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। शुक्रवार को दिन का तापमान 21.6 डिग्री और रात का न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रविवार के बाद तापमान में फिर गिरावट के आसार हैं।