Punjab News: पंजाब के लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक गुरप्रीत गोगी की गोली लगने से मौत की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है। यह घटना शुक्रवार रात करीब 11:30 बजे हुई, जब गोगी के सिर में गोली लगी। उनके परिवार ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
लुधियाना के डीसीपी जसकरण सिंह तेजा के मुताबिक, गोगी के परिवार और घर में मौजूद लोगों का कहना है कि यह घटना एक एक्सीडेंटल फायर के कारण हुई। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और शनिवार को पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। उनके शव को डीएमसी अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है।
Shocked and heartbroken by the loss of Sh. Gurpreet Gogi Bassi,MLA from Ludhiana.
My deepest condolences to the grieving family during this difficult time.May they find the strength to endure this painful loss.I pray to the Almighty that his noble soul rests in eternal peace. 🙏🏻 pic.twitter.com/H9AKYYywfF— Aman Arora (@AroraAmanSunam) January 11, 2025
गुरप्रीत गोगी 2022 में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे और लुधियाना पश्चिम से कांग्रेस के पूर्व विधायक भारत भूषण आशु को हराकर चुनाव जीतने में सफल रहे थे। इस घटना के बाद उनके समर्थकों में शोक की लहर है, और अस्पताल के बाहर उनके समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गई है। पुलिस ने अस्पताल के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है, लेकिन मामले की पूरी जानकारी अभी तक साझा नहीं की गई है।