Yuzvendra Chahal: तलाक की बढ़ती अफवाहों के बीच, मशहूर क्रिकेटर युजवेंद्र चहल सलमान खान के रियलिटी शो “बिग बॉस 18” में नज़र आने वाले हैं। भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा तलाक की ख़बरों को लेकर इन दिनों काफी चर्चा में हैं। हालाँकि इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है और ना ही कपल की तरफ से सीधे बयान आए हैं। उनके फैंस यह अटकलें लगा रहे हैं की जल्द ही फेमस कपल अलग होने वाले हैं।

बहरहाल, क्रिकटर को बिग बॉस के सेट पर देखा गया था। सेट पर युजवेंद्र चहल कैज़ुअल लुक में कूल नज़र आये। ब्लैक टी-शर्ट और ब्लू डेनिम के साथ येलो कलर के स्नीकर्स पहनकर उन्होंने अपना लुक कम्पलीट किया। उनके हाथ में एक बैकपैक भी नज़र आया। उन्होंने पैपराजी को कोई पोज़ नहीं दिए। वह अपनी गाड़ी से उतरकर सीधा वैनिटी वैन में चले गए। तैयार होने के बाद चहल, श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह के साथ नज़र आये। दोस्तों के साथ मिलके उन्होंने पैपराजी को खूब पोज़ दिए।

बता दें की धनश्री और चहल के तलाक की खबरें इस समय ज़ोरों पर है। दोनों ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है। चहल ने अपने इंस्टा हैंडल से धनश्री की सभी तसवीरें हटा दी हैं, वहीं धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम नाम से “चहल” सरनेम हटा दिया। हाल ही में चहल ने एक स्टोरी पोस्ट की थी जिसमे उन्होंने अफवाहों को लेकर कहा था कि ये सच हो भी सकती हैं और नहीं भी। वहीं धनश्री ने अपनी पोस्ट की हुई स्टोरी में लिखा था की सालों की मेहनत से बनाए उनके नाम को लोग खराब कर रहे हैं। उन्होंने अफवाहों को बेसलेस बताया।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *