Lucknow: आज लखनऊ की मछली मंडी टावर के पास स्थित एक खिलौने की दुकान में आग लग गई। जिससे इलाके में दहशत फैल गई। घटना की सूचना मिलने पर दमकलकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और चार गाड़ियों की मदद से करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। यह घटना चौक क्षेत्र के रकाबगंज इलाके की है।
उज्जैन: तकिया मस्जिद पर चला बुलडोजर, अभी ढाई सौ मकान होंगे जमींदोज
एफएसओ चौक ने बताया कि, खिलौने की दुकान में आग लगने की खबर मिलने पर दमकल की दो गाड़ियां भेजी गईं। जब दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे तो गोदाम से आग की ऊंची लपटें और धुएं का गुबार उठ रहा था। आग की गंभीरता को देखते हुए दमकल की दो और गाड़ियां बुलाई गईं।
इसके बाद, दुकान को चारों ओर से घेरकर आग पर पूरी तरह से नियंत्रण कर लिया गया। एफएसओ ने जानकारी दी कि दुकान के मालिक संजय गुप्ता हैं। इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई गई है।