Accident: वाराणसी में चीनी मांझे को लेकर लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। पुलिस और प्रशासन के साथ-साथ आमजन भी इसके खतरों को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। इसके बावजूद, चीनी मांझे से होने वाली दुर्घटनाओं में कोई खास कमी नहीं दिख रही है। जिसके चलते आज वाराणसी के चोलापुर क्षेत्र में उदयपुर के पास चंदापुर चौकी से कुछ ही दूरी पर बाइक सवार युवक की गर्दन चीनी मांझे से कट गई। जिससे घायल होकर युवक सड़क पर गिर पड़ा।

घटना का विवरण:-
वाराणसी-आजमगढ़ मार्ग पर अमन सिंह (23), निवासी अमरपट्टी, किसी काम से चंदापुर जा रहे थे। जब वे उदयपुर के पास पहुंचे, तो अचानक चीनी मांझा उनकी गर्दन में लिपट गया। मांझा हटाने की कोशिश में खिंचाव के कारण उनकी गर्दन कट गई और वो वहीँ गिर गए। बाइक से गिरने के बाद अमन बेहोश हो गए। मौके पर पहुंचे परिजनों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *