Raebareli: बढ़ते अपराधों के बीच रायबरेली में सड़क किनारे एक युवक का शव मिलने से इलाके में अफरा तफरी मच गई। खबर लगते ही शव के आस पास लोगों की भीड़ लग गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना किया। शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हल्द्वानी में कार खाई में गिरने से 2 की मौत, 4 अन्य घायल, हालत गंभीर

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर, बछरावां कोतवाली क्षेत्र के खैरहनी गांव के पास, मंगलवार सुबह करीब पांच बजे एक व्यक्ति का शव, क्षत-विक्षत अवस्था में मिला। सनसनीखेज़ हादसे से लोगों में हड़कंप मच गया।

जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में ले लिया। युवक की शिनाख्त की जा रही है। कोतवाल ओमप्रकाश तिवारी ने बताया की शव की पहचान जारी है। प्रथम दृष्टया मामला दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाई की जाएगी।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *