लखनऊ: कोरोना वायरस ने पूरे देश में कोहराम मचा रखा है. कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्यों की ओर से लगाई गई पाबंदियों का असर अब कोरोना ग्राफ पर दिखने लगा है. देश में अब कोरोना की रफ्तार थमती दिखाई दे रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,11,170 नए मामले सामने आए हैं जबकि 4077 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है. नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 2 करोड़ 46 लाख 84 हजार 77 हो गई है.
जबकि पिछले 24 घंटे में 4077 मौतों के बाद देश में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 2 लाख 70 लाख 284 तक पहुंच गई है. आपको बता दें स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कोरोना से 36 लाख 18 हजार 458 एक्टिव केस हैं जबकि 2 करोड़ 7 लाख 95 हजार 335 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. देश में अब तक कोरोना से 2 लाख 70 हजार 284 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में भी कोरोना से काफी राहत मिलती दिख रही है.