लखनऊ। राजधानी के चौपटिया तिराहे के पास मास्क ना लगाने वालों की पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी अचानक स्कूटी सवार दो व्यक्ति आये जो बिना मास्क के थे। पुलिस ने मास्क ना लगाने को लेकर पूछताछ करनी शुरू की, उसी दौरान स्कूटी पर पीछे बैठे व्यक्ति ने अपने कुछ अन्य साथियों को फोन कर मौके पर बुला लिया। इसके बाद सभी पुलिस से भिड़ गए और मारपीट करने लगे, जिसमें एक पुलिसकर्मी को चोट लग गई। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए 4 लोगों को विधिक कार्रवाई के तहत जेल भेज दिया है। जबकि, बाकियों की तलाश की जा रही है।
सलाखों के पीछे पहुंचे 4 आरोपी, बाकी की तलाश जारी
हमले के बाद पुलिस ने मौके पर पॉलीगॉन 49 और 50 को फोन करके बुला लिया। रास्ते से गुजर रहे राहगीर भी इकट्ठा हो गए। राहगीरों ने बीच-बचाव भी किया। पुलिस ने मक्की उर्फ आदिल हफीज, तारिक उर्फ फैसल, मुन्ना मोटा उर्फ अजमत अली, मोहम्मद इब्राहिम और इम्तियाज हुसैन निवासी सहादतगंज के अलावा पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने नामजद चारों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है, बाकी कि तलाश पुलिस कर रही है।