लखनऊ। राजधानी के चौपटिया तिराहे के पास मास्क ना लगाने वालों की पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी अचानक स्कूटी सवार दो व्यक्ति आये जो बिना मास्क के थे। पुलिस ने मास्क ना लगाने को लेकर पूछताछ करनी शुरू की, उसी दौरान स्कूटी पर पीछे बैठे व्यक्ति ने अपने कुछ अन्य साथियों को फोन कर मौके पर बुला लिया। इसके बाद सभी पुलिस से भिड़ गए और मारपीट करने लगे, जिसमें एक पुलिसकर्मी को चोट लग गई। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए 4 लोगों को विधिक कार्रवाई के तहत जेल भेज दिया है। जबकि, बाकियों की तलाश की जा रही है।

दरअसल, ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के चौपटिया तिराहे के पास बलराम दुबे उपनिरीक्षक, अजीत कुमार सिपाही, प्रीति गुंजन महिला सिपाही कोविड-19 को लेकर मास्क ना लगाने वाले लोगों के खिलाफ चेकिंग कर रहे थे। उसी समय दरगाह की तरफ से ठाकुरगंज की ओर जाने वाले रास्ते पर दो व्यक्ति स्कूटी (यूपी 32 एचबी 9731) से आए। दोनों ही व्यक्ति मास्क नहीं लगाए हुए थे। पुलिस ने मास्क ना लगाने का कारण पूछा तो स्कूटी सवार मारपीट पर उतारू हो गए। उसी दौरान स्कूटी पर पीछे बैठे व्यक्ति ने फोन कर अपने अन्य साथियों को बुला लिया। जिसके बाद मौके पर करीब आधा दर्जन व्यक्ति आ गए और स्कूटी सवार अपने साथियों के साथ मिलकर पुलिस कर्मियों से मारपीट करने लगे। इस मारपीट में एसआई बलराम दुबे घायल हो गए।

सलाखों के पीछे पहुंचे 4 आरोपी, बाकी की तलाश जारी
हमले के बाद पुलिस ने मौके पर पॉलीगॉन 49 और 50 को फोन करके बुला लिया। रास्ते से गुजर रहे राहगीर भी इकट्ठा हो गए। राहगीरों ने बीच-बचाव भी किया। पुलिस ने मक्की उर्फ आदिल हफीज, तारिक उर्फ फैसल, मुन्ना मोटा उर्फ अजमत अली, मोहम्मद इब्राहिम और इम्तियाज हुसैन निवासी सहादतगंज के अलावा पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने नामजद चारों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है, बाकी कि तलाश पुलिस कर रही है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *