Prayagraj: महाकुंभ के सेक्टर 16 में स्थित किन्नर अखाड़े के पास सोमवार सुबह आग लगने की घटना सामने आई है। इस आगजनी के कारण पूरे क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बन गया। आग फैलने से पहले ही श्रद्धालु और पास के शिविरों में ठहरे अन्य लोगों ने मिलकर आग पर काबू पा लिया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और स्थिति पर नियंत्रण पाया।

यह भी पढ़ें: करण वीर मेहरा बने Bigg Boss 18 के विनर, हार पर बोले रजत: जो नसीब में था..

दमकल कर्मियों ने बताया कि, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। बतादें, इससे एक दिन पहले सेक्टर 19 में गीता प्रेस गोरखपुर के शिविर में भी आग लगने से भारी नुकसान हुआ था। इस घटना के बाद मेला प्रशासन ने पूरे मेले में आग से संबंधित अलर्ट जारी कर दिया है और अग्नि शमन यंत्रों की जांच शुरू कर दी गई है।

क्या है पूरी घटना:-
सेक्टर 16 में किन्नर अखाड़े के पास सुबह एक शिविर से धुआं उठता देखा गया। इसे देखकर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। आग लगी जगह से थोड़ी दूरी पर समाजवादी पार्टी का शिविर भी लगा हुआ था। शोरगुल सुनकर बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए और दमकल विभाग को घटना की जानकारी देने के बाद लोगों ने खुद ही आग पर काबू पा लिया। राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *