लखनऊ। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक आज सभी राज्यों के शिक्षा सचिवों के साथ वर्चुअल बैठक करेंगे। इस बैठक में कोविड-19 महामारी के चलते छात्रों की शिक्षा पर हुए प्रभाव की समीक्षा होगी। जानकारी के मुताबिक वर्चुअल बैठक में शिक्षामंत्री ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने और नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन की भी समीक्षा करेंगे। बैठक के दौरान सीबीएसई बोर्ड एग्जाम समेत कई परीक्षाओं पर फैसला लिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: खुल गए भगवान केदारनाथ के कपाट, पीएम मोदी के नाम से हुई पहली पूजा
बता दें महामारी के चलते अप्रैल-मई में होने वाली कई परीक्षाएं स्थगित की जा चुकी हैं, जिन पर फैसला लिया जा सकता है। NTA JEE Main, NEET 2021 समेत अन्य परीक्षाओं की नई डेट्स पर विचार किया जा सकता है। राज्यों में रुके हुए यूनिवर्सिटी के एग्जाम्स पर भी शिक्षा सचिव अपने विचार रखेंगे. छोटी कक्षाओं के लिए अगले सेशन की पढ़ाई ऑनलाइन शुरू करने पर भी शिक्षा विभाग कोई फैसला कर सकता है। बैठक के बाद शिक्षामंत्री स्थगित हुए एग्जाम पर कोई बड़ा फैसला सुना सकते हैं।https://gknewslive.com