लखनऊ: पूरे देश में कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है. इस महामारी ने लाखों लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है. कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर जारी है। दूसरी लहर के दौरान यह पहला मौका है जब किसी हफ्ते में कोरोना केसों में गिरावट देखी गई है। इस दौरान देश के कई हिस्सों में कोरोना के नए मामलों में कमी दर्ज की गई है।
हालांकि चिंता की बात यह है कि इस हफ्ते में भी कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 28,000 को पार कर गया जो दुनिया के किसी भी हिस्से में सबसे ज्यादा है। यह लगातार दूसरा हफ्ता है जब भारत में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा दुनिया में सबसे ज्यादा रहा।