UP: पंजाब में हुई तीन हत्याओं के आरोपी को पुलिस ने यूपी के ललितपुर से गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, तीन हत्याओं के मामले में फरार चल रहे आरोपी गुरुप्रीत उर्फ गुप्पी सिंह पुत्र दलजीत को सोमवार को पुलिस ने यूपी में धर दबोचा।
बताया जा रहा है की आरोपित गुप्पी सिंह पंजाब के होशियारपुर का रहने वाला है। 9 नवंबर 2024 को उसने तलवार से काटकर तीन लोगों की हत्या कर दी थी। मामले में 23 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराइ गई थी जिसमे से 11 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।
पुलिस के मुताबिक गुप्पी सिंह तब से फरार चल रहा था हालाँकि पंजाब पुलिस, एसओजी और कोतवाली पुलिस ने यूपी के ललितपुर जिले के नेहरू नगर से उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपित के साथ पंजाब रवाना हो चुकी है।