Sitapur Congress MP News: सांसद राकेश राठौर के खिलाफ दुष्कर्म मामले में सीजेएम कोर्ट ने सोमवार को गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी कर दिया है। इसके बाद पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई तेज कर दी है।

32 साल की हो गईं “पंजाब की कैटरीना कैफ”, आधी रात में मनाया जश्न

गौरतलब है कि दुष्कर्म मामले में सांसद को 25 जनवरी को दूसरा नोटिस जारी किया गया था। उन्हें 27 जनवरी तक सुबह 11 बजे कोतवाली में हाजिर होकर अपना बयान दर्ज कराने का मौका दिया गया था, लेकिन वह निर्धारित समय पर कोतवाली नहीं पहुंचे। इसके चलते पुलिस ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गौरव प्रकाश की अदालत से उनकी गिरफ्तारी का आदेश (गिरफ्तारी अधिपत्र) जारी करवा लिया।

सूत्रों के अनुसार, सांसद का भतीजा सोमवार सुबह कोतवाली नगर पहुंचा था। हालांकि, पुलिस सांसद के सीधे बयान दर्ज कराने पर अड़ी रही। सांसद के सामने न आने के कारण यह कदम उठाया गया।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *