Crime: प्रदेश में बढ़ती वारदातों के बीच एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है जहाँ दो महिलाओं पर जानलेवा हमला हो गया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बलरामपुर नगर कोतवाली के कटरा शंकर नगर में एक बुजुर्ग महिला की चाक़ू से गोदकर हत्या कर दी गई जबकि दूसरी बुरी तरह से घायल है।

पंजाब में 3 लोगों की तलवार से की हत्या, पुलिस ने ललितपुर से किया गिरफ्तार

बताया जा रहा है की घटना रविवार रात 10 बजे की है। मृतक के पति जमील ने बताया की वह रविरार रात साढ़े 9 बजे खाना खा कर घर से निकल गया था। रात में वह खेत की रखवाली करता है। उसने दो शादियां की हैं। दोनों पत्नियां घर में सो रही थीं उसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर में घुसकर दोनों पर हमला कर दिया। घायल अवस्था में उसकी दूसरी पत्नी शबनम ने मोबाइल पर उसे घटना की सूचना दी। आनन् फानन में वह घर पहुंचा तो देखा की पहली पत्नी समसुलनिशा (62) खून से लथपथ जमीन पर पड़ी थी। वहीं गंभीर रूप से घायल दूसरी पत्नी भी चिल्लाते हुए बेहोश हो गई।

फ़ौरन दोनों को एंबुलेंस से जिला मेमोरियल अस्पताल ले जाय गया जहाँ डॉक्टरों ने पहली पत्नी को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरी पत्नी शबनम (41) का इलाज जारी है। पति जमील की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात हमलावर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाल शैलेष सिंह ने बताया की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आगे की कार्यवाई जारी है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *