Mahakumbh Mela 2025: प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में गुरुवार को एक बार फिर अफरा-तफरी मच गई, जब सेक्टर 22 में अचानक भीषण आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया, और कई पंडाल उसकी चपेट में आ गए। हालांकि, गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन आग लगने की घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह आग छतनाग घाट के पास स्थित वैदिक टेंट सिटी में लगी, जो एक निजी कंपनी द्वारा स्थापित की गई थी। तेज हवा के चलते आग जल्दी ही फैल गई और एक दर्जन से ज्यादा पंडाल जल गए। मौके पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई।
#महाकुंभ फिर से भीषण आग झूसी छतनाग घाट नागेश्वर घाट सेक्टर 22 के पास महाकुंभ मेले में लगी भीषण आग कई टेंट जलकर हुए राख!#MahaKumbh2025 pic.twitter.com/0374zvkhuQ
— GK News Live युवा जोश, नई सोंच शहर से गांव तक (@GkNewsLive1) January 30, 2025
इस घटना के बाद, दूर-दूर तक धुएं का गुबार दिखाई दे रहा था, लेकिन राहत की बात यह रही कि आग लगने के समय वहां कोई मौजूद नहीं था, जिससे किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ। हालांकि, मेला क्षेत्र में आग लगने की यह पहली घटना नहीं थी। इससे पहले भी महाकुंभ में आग लगने की कई घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें से कुछ घटनाओं ने सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
आग लगने की पिछली घटनाएं
महाकुंभ के दौरान इससे पहले 19 जनवरी को मेला क्षेत्र के सेक्टर 19 में गीता प्रेस के टेंट में आग लग गई थी, जिससे 180 टेंट जलकर राख हो गए थे। बताया गया था कि गीता प्रेस की रसोई में गैस लीक होने के कारण यह आग लगी थी, और दो गैस सिलेंडरों में भी धमाका हुआ था। हालांकि, इस घटना में भी किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई थी। इसके अलावा, सेक्टर 5 के खाकचौक में महामंडलेश्वर पुरूषोत्तम दास के शिविर में भी आग लगी थी, लेकिन वहां भी फायर ब्रिगेड ने जल्दी ही आग पर काबू पा लिया।