Mathura: मथुरा के राय कस्बे में अज्ञात कारणों से 38 वर्षीय युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना गुरुवार दोपहर की है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कस्बा राया के मोहल्ला गढ़ी निवासी मनोज शर्मा पुत्र श्याम सुंदर शर्मा ने गुरुवार दोपहर अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार खुदखुशी कर ली। गोली चलने की आवाज़ सुनते ही पड़ोसी उनके घर की तरफ भागे। अंदर देखा तो आँगन में मनोज का खून से लथपथ शव पड़ा था। घटना के समय उनकी पत्नी और बेटी घर में मौजूद थी जबकि छोटा बेटा स्कूल गया हुआ था। हादसे से परिवार में चीत्कार मच गया।
पुलिस को सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कौशल के अलावा चेयरमैन राजकुमार अग्रवाल, पूर्व चेयरमैन राकेश शर्मा, स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष रविकांत वर्मा, रामलीला कमेटी अध्यक्ष अभिषेक शर्मा मौके पर घटनास्थल पहुंच गए। पुलिस खुदखुशी की वजह जानने में जुटी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है।