Mahakumbh Stampede: मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में मची भगदड़ में बहुतों ने अपनी जान गवां दी और २०० से अधिक लोग घायल हो गए। इस हादसे के बाद से शासन अलर्ट पर है। गुरुवार को प्रशासन ने महाकुंभ मेला क्षेत्र में कई बड़े बदलाव किए जिसमे वीआईपी मूवमेंट खत्म कर दिया गया ।अब मेला क्षेत्र में किसी भी प्रकार के पास से वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित है।

वहीं इस दर्दनाक हादसे के बाद, श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए सरकार ने महाकुंभ मेला क्षेत्र में एक आईएएस व चार पीसीएस अधिकारियों को भी ड्यूटी पर लगा दिया है। यह वही अधिकारी हैं जो पहले प्रयागराज में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इसमें वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आशीष गोयल और भानु चंद्र गोस्वामी शामिल हैं जो 2019 में कुंभ के दौरान प्रयागराज में बतौर मंडलायुक्त सेवाएं दे चुके हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक १५ जनवरी तक यह अधिकारी प्रयागराज में रहकर व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने में अपना सहयोग देंगे। वहीं बृहस्पतिवार से 2016 बैच के आइएएस अधिकारी अतुल सिंह भी खाद्य एवं रसद विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनात, महाकुंभ में अपना सहयोग देंगे। इनके अलावा पीसीएस अधिकारियों में युवा कल्याण विभाग में संयुक्त निदेशक अशोक कुमार, कानपुर में अपर जिलाधिकारी (नागरिक आपूर्ति) आशुतोष कुमार दुबे, हरदोई में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी व बस्ती के अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) प्रतिपाल चौहान शामिल हैं।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *