Fatehpur News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक ही ट्रैक पर आने से दो मालगाड़ियों की भीषण टक्कर हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे में दोनों गाड़ियों के चालक बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।
फतेहपुर में डीएफसी लाइन में दो मालगाड़ियों की भिड़ंत, अप लाइन में खड़ी मालगाड़ी के पीछे टकरा गई कोयला लदी ट्रेन। दोनों गाड़ियों के इंजन और गार्ड की बोगी ट्रैक से उतरी। @fatehpurpolice @Uppolice #crime #trainaccident #AryanKhan #marathi #VishwaGuru pic.twitter.com/jYMoz35Rn9
— GK News Live युवा जोश, नई सोंच शहर से गांव तक (@GkNewsLive1) February 4, 2025
बताया जा रहा है की फतेहपुर जिले में खागा कस्बे के पास पांभीपुर इलाके में कोयला लदी मालगाड़ी में पीछे से दूसरी माल गाड़ी ने टक्कर मार दी। दोनो गाड़ियों की कई बोगी पटरी से उतर गई है, जिससे इस रूट की यातायात प्रभावित हो सकती है। हादसे में ट्रेन चालक बुरी तरह से घायल हो गए। दर्दनाक हादसे के बाद विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और राहत व बचाव कार्य जारी है।
दुर्घटना के कारण इस रुट की रेलवे ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे उच्च अधिकारियों ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया और मामले की जांच कर रहे हैं। हादसे से यातायात प्रभावित हो गया जिससे कई ट्रेनों को रोका गया है और उनके मार्ग बदल दिए गए हैं।