Lucknow: अयोध्या के रामलला में मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास जी की अचानक तबियत बिगड़ने से उन्हें लखनऊ के पीजीआई में भर्ती कराया गया था। पीजीआई में उनका इलाज जारी है। वहां के डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ को लेकर हेल्थ बुलेटिन जारी किया है।
दरअसल, 2 फरवरी की शाम करीब 7 बजे श्री रामजन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास जी का ब्लड प्रेशर अचानक से बढ़ गया। जिसके बाद उन्हें अयोध्या के श्रीराम अस्पताल ले जाया गया जहाँ के प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था। हालत में सुधार न होने पर उन्हें लखनऊ के पीजीआई लाया गया जहाँ उनका इलाज जारी है।
पीजीआई की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, आचार्य सत्येंद्र की हालत बहुत गंभीर है। उन्हें न्यूरोलॉजी वार्ड एचडीयू में भर्ती किया गया हैं और विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है। उनके दिमाग में 17 जगह ब्लड क्लॉटिंग है। वह मधुमेह और उच्च रक्तचाप से ग्रस्त हैं। उनकी हालत नाज़ुक है। फिलहाल वह स्थिर हैं।