Rose Day 2025: फरवरी की शुरुआत हो चुकी है और वैलेंटाइन वीक नज़दीक आ रहा है। इसकी शुरुआत 7 फ़रवरी को रोज डे से होती है। अक्सर लोग अपने प्यार का इज़हार गुलाब के ज़रिये करते हैं। गुलाब को प्रेम और सौंदर्य का प्रतीक माना जाता है, और विभिन्न रंगों के गुलाब अलग-अलग भावनाओं को दर्शाते हैं। आइए जानते हैं किस रंग का गुलाब किस रिश्ते को दर्शाता है।
गुलाबी गुलाब-
गुलाबी रंग का गुलाब नए रिश्ते की शुरुआत में दिया जाता है। इससे दोस्ती और रिश्ते में स्नेह की भावनाएं दिखती हैं। पिंक गुलाब सम्मान और आभार का प्रतीक है।
पीला गुलाब-
पीला गुलाब दोस्ती में दिया जाता है। यह दोस्ती में खुशी, गर्मजोशी और सकारात्मकता दिखाता है। रोज डे अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों या किसी ऐसे व्यक्ति को जिससे आप अपनी दोस्ती या स्नेह जताना चाहते हैं, उसे पीला गुलाब दे सकते हैं।
सफ़ेद गुलाब-

सफ़ेद गुलाब पवित्रता, मासूमियत, शांति और नई शुरुआत का प्रतीक है। अगर कोई आपसे नाराज़ है, तो सफ़ेद गुलाब देकर उसे मनाएं।
लाल गुलाब-
लाल प्यार का रंग है इसलिए लाल गुलाब को प्यार और रोमांस का प्रतीक माना जाता है। जब आप किसी के गहरे प्यार में हैं तो इसे दें। इससे प्यार बढ़ता है।