Milkipur byelection: अयोध्या जिले के मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान सोमवार शाम पांच बजे समाप्त हो गया। मंगलवार को राजकीय इंटर कॉलेज से पोलिंग पार्टियां रवाना की गईं। मतदान पांच फरवरी को होगा, जबकि मतगणना आठ फरवरी को संपन्न होगी। 414 मतदान केंद्रों पर चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 210 मतदान स्थलों पर वेबकास्टिंग की जाएगी, जबकि 25 स्थानों पर वीडियोग्राफी कराई जाएगी।
चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता और सुरक्षा:-
जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र विजय सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए पूरी व्यवस्था की गई है। इसके लिए 71 मतदान केंद्रों पर माइक्रो ऑब्जर्वर, नौ उड़नदस्ता टीमें, नौ स्थैतिक निगरानी टीमें, छह वीडियो निगरानी टीमें, दो सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, चार जोनल मजिस्ट्रेट और 41 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।
मतदान पर्ची वितरण और पहचान पत्र विकल्प:-
डीएम के अनुसार, अब तक 97.26% मतदान पर्चियों का वितरण किया जा चुका है। शेष पर्चियां भी जल्द ही बीएलओ के माध्यम से वितरित की जाएंगी। यदि किसी मतदाता को मतदान पर्ची नहीं मिलती है, तो भारत निर्वाचन आयोग ने आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक और डाकघर से जारी फोटोयुक्त पासबुक, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पैन कार्ड सहित अन्य विकल्प प्रदान किए हैं। मतदाता https://voters.eci.gov.in पोर्टल से भी अपनी सूचना पर्ची डाउनलोड कर सकते हैं।
सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद:-
एसएसपी राजकरन नय्यर ने बताया कि पांच फरवरी को मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा बलों को मानक के अनुसार मंगलवार को पोलिंग पार्टियों के साथ मतदान स्थलों पर भेजा गया है, जबकि अन्य सुरक्षा कर्मियों को विभिन्न क्षेत्रों में तैनात कर दिया गया है।
मतदाताओं से अपील:-
प्रशासन ने मतदाताओं से अपील की है कि वे किसी भी तरह की भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान न दें और निर्भीक होकर मतदान करें। मतदाता किसी भी प्रकार की चुनावी अनियमितता या समस्या की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें। शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी भागीदारी निभाएं।