मिल्कीपुर उपचुनाव: बुधवार को हो रहे मिल्कीपुर उपचुनाव के बीच सपा सांसद ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सपा सांसद अवधेश प्रसाद का कहना है की यह चुनाव मिल्कीपुर की जनता और योगी सरकार के बीच है। उन्होंने आरोप लगाया है की अधिकारियों पर दबाव डाल के वह चुनाव जीतना चाहते हैं।
मिल्कीपुर: सपा सांसद का बड़ा आरोप, कहा: विजेंद्र नगर बूथ संख्या 412 पर SDM साहब बन गए बीजेपी के कार्यकर्ता, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को दे रहे मारने की धमकी। @ECISVEEP @MediaCellSP #BreakingNews #DelhiElection2025 #Milkipurbyelection #vote4jhadu pic.twitter.com/PZ9TedWbLC
— GK News Live युवा जोश, नई सोंच शहर से गांव तक (@GkNewsLive1) February 5, 2025
सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा की मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी अपनी नाकनहीं बचा पाएगी। योगी बाबा की सरकार को जनता पर भरोसा नहीं है इसीलिए अधिकारियों पर दबाव डाल के वह यह चुनाव जीतना चाहते हैं। हालाँकि उनकी यह कोशिश कभी सफल नहीं होगी। वह आगे बताते हैं की चुनाव के दौरान कई जगह पर ईवीएम मशीने खराब हुई। साथ ही उन्होंने मिल्कीपुर के एसडीएम पर भी बूथ नंबर 412 पर हो रहे फर्जी मतदान और एजेंटों को धमका के भगाने का आरोप लगाया है।
बता दें की अयोध्या में एक दलित युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में सांसद अवधेश प्रसाद का वीडियो वायरल हुआ था जिसमे वह रोते हुए नज़र आए। उन्होंने कहा था की अगर इसे इन्साफ नहीं मिला तो वह लोकसभा से इस्तीफ़ा दे देंगे।