Weather: बुधवार सुबह उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला नजर आया। राजधानी लखनऊ सहित कई जिलों में बादल छाए रहे। मौसम विभाग ने पहले ही बुधवार के लिए कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की थी। मंगलवार को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को बरेली, अलीगढ़, हरदोई, मेरठ, मुरादाबाद, फिरोजाबाद, मैनपुरी, आगरा, लखीमपुर सहित कई जिलों में हल्की वर्षा दर्ज की गई। बुधवार को लखनऊ समेत तराई के कुछ हिस्सों में बादलों की आवाजाही बनी रह सकती है।

गुरुवार से बदलेगी हवा की दिशा:-
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद गुरुवार से हवा की दिशा दक्षिणी से बदलकर उत्तरी-पश्चिमी (पछुआ) हो जाएगी। अनुमान है कि 20 से 30 किमी प्रति घंटे की गति से ठंडी पछुआ हवाएं चलेंगी, जिससे तापमान में हल्की गिरावट आएगी और गर्मी से राहत मिलेगी। अगले दो दिनों तक दिन और रात के तापमान में कमी आने की संभावना है।

कोहरा और ठंड बढ़ने के आसार:-
बुधवार को तराई क्षेत्रों में सुबह घना कोहरा छाने की संभावना है। लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के समाप्त होने के बाद पछुआ हवाएं चलेंगी, जिससे दिन और रात दोनों के तापमान में हल्की गिरावट हो सकती है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *