milkipurbyelection2025: अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर 8 साल बाद भाजपा जीत की ओर बढ़ती दिख रही है,आप को बता दे बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभान पासवान कई वोटों से आगे चल रहे है. वही आम तौर पर उपचुनावों में वोटरों का उत्साह ठंडा रहता है, लेकिन मिल्कीपुर ने मतदान का इतिहास रच दिया है तब से लेकर अब यहां हुए 15 चुनावों में इस बार सर्वाधिक मतदान हुआ है. 2022 के आम चुनाव के मुकाबले भी यह आंकड़ा 5% अधिक है .
Milkipur By-election Result 2025: मिल्कीपुर उपचुनाव में BJP की बड़ी जीत, चंद्रभानु पासवान ने सपा के अजित प्रसाद को 65 हजार वोटों से हराया हराया#milkipurbyelection2025 #BJP #Ayodhya pic.twitter.com/GDJKZ8lwAY
— GK News Live युवा जोश, नई सोंच शहर से गांव तक (@GkNewsLive1) February 8, 2025
मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर मतों की गणना लगातार जारी है. भाजपा ने निर्णायक बढ़त बना ली है। इस बीच फैजाबाद से सपा के सांसद और मिल्कीपुर विधानसभा सीट से सपा उम्मीदवार अजीत प्रसाद के पिता अवधेश प्रसाद का अजीबोगरीब दावा सामने आया है। वह एक वीडियो में सपा उम्मीदवार की जीत की घोषणा करते हुए नजर आए। कड़ी सुरक्षा के बीच मतों की गणना जारी है। इस सीट के नतीजों पर प्रदेश ही नहीं सूबे के बाहर भी राजनीति में दिलचस्पी रखने वालों की नजरें हैं। यह सीट, 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में फैजाबाद लोकसभा सीट से जीतकर सपा से सांसद बनने के बाद अवधेश प्रसाद द्वारा मिल्कीपुर सीट से इस्तीफा देने के कारण खाली हुई थी। करीब 65 प्रतिशत मतदान हुआ है। क्षेत्रीय और जातीय समीकरणों के गणित और राजनीतिक दलों की रणनीति के चलते यह उपचुनाव चुनाव काफी रोचक और इसीलिए इसके नतीजों पर सबकी नजरें टिकी हैं।