Milkipur By-election Result 2025: मिल्कीपुर उपचुनाव ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश की राजनीति को गरम किया है। इस उपचुनाव में बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज करते हुए सपा के अजित प्रसाद को 65 हजार वोटों के बड़े अंतर से हराया। यह न केवल बीजेपी की रणनीतिक जीत थी, बल्कि यह उत्तर प्रदेश की बदलती राजनीतिक धारा को भी दर्शाता है।
Milkipur By-election Result 2025: मिल्कीपुर उपचुनाव में BJP की बड़ी जीत, चंद्रभानु पासवान ने सपा के अजित प्रसाद को 65 हजार वोटों से हराया हराया#milkipurbyelection2025 #BJP #Ayodhya pic.twitter.com/GDJKZ8lwAY
— GK News Live युवा जोश, नई सोंच शहर से गांव तक (@GkNewsLive1) February 8, 2025
चंद्रभानु पासवान की यह जीत बीजेपी के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। उनकी व्यक्तिगत लोकप्रियता और मिल्कीपुर क्षेत्र में उनका गहरा जुड़ाव जीत के प्रमुख कारणों में शामिल हैं। साथ ही, बीजेपी ने अपने चुनाव प्रचार में स्थानीय मुद्दों को उठाकर जनता से जुड़ने का प्रयास किया, जिससे उनकी स्थिति मजबूत हुई। पार्टी ने चंद्रभानु पासवान के नेतृत्व में एक ठोस और संगठित प्रचार अभियान चलाया, जो मिल्कीपुर के लोगों से जुड़ा हुआ था।