गुजरात की मशहूर सिंगर वैशाली बलसारा दोपहर में पति को ये बताकर निकलीं कि वो जरूरी काम से जा रही हैं, कुछ ही देर में लौट आएंगी। उन्हें घर से गए पहले एक घंटा बीता फिर दो, लेकिन वो नहीं लौटीं। पति ने जब उन्हें कॉल किया तो उनका फोन बंद था।जब पति को हालात संदिग्ध लगने पर वैशाली के पति ने तुरंत पुलिस स्टेशन में पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
कुछ घंटों बाद वैशाली मिलीं लेकिन उनकी सांसें थम चुकी थीं। आप को बता दे 25 लाख के लिए लोक गायिका की हत्या की साजिश रची गई- 27 अगस्त को वैशाली की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। अगले दिन 28 अगस्त को खबर मिली कि वलसाड के बाहरी इलाके की खंडहर हो चुकी हीरे की फैक्ट्री के पास एक नीले रंग की कार मिली है। पुलिस जांच के लिए जैसे ही पहुंची तो देखा कि कार की पिछली सीट पर एक लाश थी। जब उस अज्ञात लाश का हुलिया गुमशुदा वैशाली से मिलाया गया, तो पूरा मामला साफ हो गया। वो लाश की वैशाली की ही थी। उनके शरीर पर कोई जख्म नहीं था।
पुलिस ने इस हाईप्रोफाइल केस की जांच आगे बढ़ाते हुए लाश पोस्टमॉर्टम के लिए भेजी और 8 अलग-अलग टीम बनाकर उनके कातिल की तलाश शुरू कर दी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, वैशाली की हत्या गला दबाकर की गई थी। जिस दिन वो घर से निकली थीं, उनकी मौत उसके कुछ घंटों बाद ही हो गई थी। पहले उनकी हत्या हुई और फिर लाश को कार में डाला गया। पारिवारिक मतभेज के एंगल पर भी की गई जांच जांच में सामने आया कि वैशाली की हितेश से शादी साल 2011 में हुई थी ।इस शादी से कपल को एक बेटी भी थी।
वैशाली बलसारा हत्या मामले को पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है. इस हत्याकांड में वैशाली की दोस्त बबीता ही मुख्य साजिशकर्ता है जिसने हत्या के लिए प्रोफ़ेशनल गिरोह को सुपारी दी थी. वलसाड पुलिस ने बबीता को गिरफ्तार कर लिया है.वैशाली ने बबीता को 25 लाख रुपए दिए थे जो वैशाली वापिस मांग रही थी, बबीता वो पैसे देने तैयार नहीं थी. वैशाली पर पैसे लौटाने का दबाव बढ़ा तो बबीता ने अपने फेसबुक फ्रेंड को वैशाली कि हत्या की सुपारी दी. वैशाली की हत्या के लिए 8 लाख रुपए दिए गए.