मनोरंजन: भोजपुरी सिनेमा के मशहूर अभिनेता और पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ एक बार फिर बड़े पर्दे पर जबरदस्त एक्शन में नजर आएंगे। उनकी आगामी फिल्म “पटना से पाकिस्तान 2” का सोमवार को मुहूर्त किया गया। इसमें भोजपुरी फिल्म जगत के साथ यूपी सरकार के कई बड़े नेता भी शामिल हुए। फिल्म का निर्माण श्रेयस फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले किया जा रहा है। फिल्म के निर्माता हैं प्रेम राय हैं। इस बहुप्रतीक्षित फिल्म की शूटिंग भी मुहूर्त के साथ ही लखनऊ में शुरू कर दी गई।
फिल्म के मुख्य अभिनेता दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने कहा कि प्रशंसकों की लगातार मांग थी कि “पटना से पाकिस्तान” का दूसरा भाग भी बनाया जाए। उन्होंने कहा, कि “यह सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि एक जर्नी है जो पहले भाग से आगे बढ़ती है। दर्शकों को यह फिल्म एक्शन, इमोशन और दमदार कहानी से भरपूर मनोरंजन देगी।”
निर्माता प्रेम राय ने बताया कि उनकी फिल्म “पटना से पाकिस्तान” को दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिला था। इसी को ध्यान में रखते हुए अब इसका दूसरा भाग “पटना से पाकिस्तान 2” बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा, “हमने पहले भाग की शूटिंग गुजरात में की थी। इस बार पूरी फिल्म उत्तर प्रदेश में शूट होगी। योगी आदित्यनाथ की सरकार से हमें फिल्म निर्माण में भरपूर सहयोग मिलता है। हमें पहले भी फिल्म सब्सिडी का लाभ मिला है। इसी कारण हमने उत्तर प्रदेश को इस फिल्म की शूटिंग के लिए चुना है।”
फिल्म के मुहूर्त में पहुंचे दिग्गज नेता और सितारे:
इस फिल्म के भव्य मुहूर्त में उत्तर प्रदेश सरकार के कई गणमान्य नेता भी शामिल हुए। इसमें यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और विधान परिषद के अध्यक्ष एवं एमएलसी पवन सिंह चौहान मुख्य रूप से मौजूद रहे। उन्होंने फिल्म की पूरी टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “उत्तर प्रदेश सरकार शुरू से ही फिल्म उद्योग को बढ़ावा देन रही है। यहां बनने वाली फिल्मों को सब्सिडी दी जा रही है। इससे प्रदेश में रोजगार के अवसर भी बढ़ रहे हैं। ‘पटना से पाकिस्तान 2’ निश्चित रूप से एक शानदार फिल्म साबित होगी।”
निर्देशक बोले – एक्शन और इमोशन का मिलेगा डबल डोज फिल्म के निर्देशक अनंजय रघुराज ने कहा कि यह सिर्फ एक मनोरंजनात्मक फिल्म ही नहीं होगी बल्कि इसमें एक मजबूत संदेश भी दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि फिल्म को बेहतरीन सिनेमेटोग्राफी, दमदार एक्शन सीक्वेंस और हॉलीवुड स्टाइल के विजुअल इफेक्ट्स से तैयार किया जा रहा है।
फिल्म की एक्ट्रेस श्वेता महारा ने बताया कि “पटना से पाकिस्तान 2” भोजपुरी सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी एक्शन-थ्रिलर फिल्मों में से एक होने जा रही है। इस फिल्म में भोजपुरी के तीन बड़े सुपरस्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, रवि किशन और पवन सिंह पहली बार इतने बड़े स्तर पर एक साथ नजर आएंगे। इनके अलावा फिल्म में सेजल साहू, मीर सरवर, सुशील सिंह, संजय पांडेय, विकास मेहता और मनोज टाइगर भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।
तकनीकी रूप से उच्च स्तर पर बनाई जा रही है फिल्म:-
फिल्म की कहानी राकेश त्रिपाठी ने लिखी है जबकि सिनेमेटोग्राफी (DOP) की जिम्मेदारी महेश बेंकट के कंधों पर होगी। फिल्म में दमदार एक्शन सीक्वेंस को हॉलीवुड स्टाइल में फिल्माया जाएगा जिससे यह भोजपुरी सिनेमा में एक नई मिसाल कायम करेगी। फिल्म के प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी पीआरओ रंजन सिन्हा संभाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि “पटना से पाकिस्तान 2” भोजपुरी सिनेमा की सबसे बड़ी एक्शन-थ्रिलर फिल्म होगी और यह न सिर्फ मनोरंजन करेगी, बल्कि दर्शकों को एक सशक्त संदेश भी देगी।
लखनऊ की रश्मि पाठक निभाएंगी मां का रोल:-
पटना से पाकिस्तान 2″ भोजपुरी सिनेमा में निराहुआ के मां की रोल में लखनऊ की रश्मि पाठक नजर आएंगी। रश्मि कहती हैं कि मां का किरदार निभाना चुनौतीपूर्ण होता है फिर भी अब तक उन्होंने कई भोजपुरी फिल्मों में इस किरदार को जिया है। जब उनसे पूछा गया कि आपकी उम्र अभी मां बनने लायक नहीं है तो उन्होंने कहा कि यही तो अभिनय है कि अपनी उम्र से बड़ा रोल प्ले करना।