लखनऊ: चक्रवाती तूफान टाउते के चलते मौसम विभाग ने दिल्ली के साथ-साथ अन्‍य राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है. आईएमडी (IMD) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में हल्‍के से मध्‍यम दर्जे की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने हरियाणा के यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल और पानीपत में भी भारी बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान 20-30 किमी/घंटा की गति से हवाएं भी चलने का पूर्वानुमान है.

मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार, रोहतक, सिवानी, तोशाम, भिवानी, चरखी दादरी, गन्नौर, फतेहाबाद, बरवाला, नरवाना, राजौंद, असंध, सफीदों, जींद, गोहाना, खरखोदा, आदमपुर, हिसार, हांसी, महम और हरियाणा के अन्‍य इलाकों में भी गरज के साथ बारिश हो सकती है. चक्रवाती तूफान टाउते के चलते हरियाणा के कई हिस्‍सों में कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. ऐसे में मौसम विभाग ने हरियाणा के अनेक जिलों में शुक्रवार को भी बारिश होने की संभावना जताई है.

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *