Varanasi News: महाकुम्भ में मची भगदड़ के बाद से मौतों का दौर थम नहीं रहा है। इसी बीच काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर चार पर तीन श्रद्धालु अचेत होकर गिर पड़े और कुछ ही देर बाद उनकी माैत हो गई जिससे लोगों में हड़कंप मच गया। अचेत अवस्था में उन्हें फ़ौरन अस्पताल ले जाय गया जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है की महाकुम्भ से काशी में बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करने आए 3 श्रद्दालुओं की आकस्मित मौत से इलाके में सनसनी मच गई। परिजनों ने पोस्टमार्टम करने से भी इंकार कर दिया जिससे मौत का कारण पता नहीं चल सका है। वहीं तीनो में से सिर्फ एक व्यक्ति का अंतिम संस्कार हरिश्चंद्र घाट पर किया गया। मृतकों की पहचान बिहार के छपरा निवासी संजय कुमार (43) सिलीगुड़ी (पंश्चिम बंगाल) निवासी (54) और दिल्ली निवासी शक्ति माथुर (63) के रूप में हुई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बीते मंगलवार दोपहर श्रद्धालु करतारबद्ध होकर बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए पहुंच थे। तभी अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई। सूचना मिलते ही मंदिर के कर्मचारी पहुंचे और चहरे पर पानी मारकर होश में लाने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। फ़ौरन उन्हें मंडलीय अस्पताल भेजा गया, जहां डाॅक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।