Akhilesh Yadav on CM Yogi: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने महाकुंभ मेले में दुकानदारों को हुए नुकसान के लिए उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की आलोचना की है। उन्होंने मांग की है कि सरकार उन दुकानदारों की वह राशि वापस करे, जो उन्होंने दुकानें आवंटित कराने के लिए दी थी। अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि सरकार की अव्यवस्था के कारण मुख्य मार्गों के बंद होने या रास्तों के बदलने से ग्राहक दुकानों तक नहीं पहुंच सके, जिससे दुकानदारों को नुकसान हुआ। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि इनसे लिया गया धन वापस किया जाए।
अखिलेश यादव ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जब सरकार दावा कर रही है कि महाकुंभ से प्रयागराज और उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था में अरबों रुपये जुड़े हैं, तो फिर इन दुकानदारों के कुछ लाख रुपये क्यों नहीं लौटाए जा सकते। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि मेले के दुकानदारों के बीच यह चर्चा है कि वे सब मिलकर सरकार से अपने पैसे लौटाने और नुकसान की भरपाई की मांग करेंगे।
उप्र की ‘जुमलाजीवी’ भाजपा सरकार अभी छुट्टा पशुओं की समस्या का ही समाधान ढूँढ नहीं पाई थी कि उसके सामने अब एक और चुनौती आ गई है और वो है प्रदेश की राजधानी में ‘तेंदुए’ का हमला।
लखनऊ में एक शादी समारोह में तेंदुए के प्रवेश का समाचार चिंताजनक है। भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार का एक… pic.twitter.com/0DxyUMT4jh
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 13, 2025