Chhaava Box Office Day 1: बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल ने एक बार फिर से बड़े परदे पर कमाल कर दिखाया है। 14 फ़रवरी को वैलेंटाइन्स डे के मौके पर रिलीज़ हुई उनकी मूवी “छावा” ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार एंट्री की है।
मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘छावा’ ने महाराष्ट्र में अच्छी शुरुआत की है। दिनेश विजान के प्रोडक्शन की इस फिल्म में विकी कौशल ने मराठा राजा छत्रपति संभाजी महाराज की मुख्य भूमिका निभाई है। मूवी में विक्की कौशल और रश्मिका मंदना के अलावा अक्षय खन्ना भी लीड रोले में नज़र आ रहे हैं। इसमें उन्होंने औरंगजेब की भूमिका निभाई है जिसके लिए उन्हें 2 करोड़ रुपए फीस दी गई।
मूवी में विक्की और रश्मिका के एक्टिंग की जमकर तारीफ़ हो रही है साथ ही उनका धमाकेदार लुक भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है। अटकलें लगाई जा रही हैं की यह फिल्म अपनी रिलीज़ के पहले दिन लगभग 20 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। कई लोगों का ऐसा मन्ना है की यह मूवी 2025 की सबसे बड़ी ओपनर मूवी साबित हो सकती है।