Pulwama Attack: पुलवामा आतंकी हमले की छठी बरसी पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी सहित कई नेताओं ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संदेश में कहा, “मैं पुलवामा में शहीद हुए बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। हमारे राष्ट्र के लिए उनकी सेवा और बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा।”

14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए इस आतंकी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 40 जवान शहीद हुए थे। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। इस अवसर पर, पूरा देश उन वीर जवानों के बलिदान को याद कर रहा है और उन्हें नमन कर रहा है।

रक्षा मंत्री ने X किया
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पोस्ट में लिखा, ” 2019 में आज ही के दिन भारत ने पुलवामा में हुए भीषण आतंकवादी हमले में अपने बहादुर सीआरपीएफ जवानों को खो दिया था। राष्ट्र के लिए उनके बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ और उनके परिवारों को अटूट समर्थन प्रदान करता हूँ। भारत उनकी वीरता का सम्मान करने के लिए एकजुट है और हम आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई में दृढ़ हैं।”

गृहमंत्री अमित शाह ने भी एक्स पोस्ट के जरिए शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। साल 2019 में आज के ही दिन पुलवामा में हुए कायराना आतंकी हमले में वीरगति को प्राप्त हुए जवानों को कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। आतंकवाद समूची मानव जाति का सबसे बड़ा दुश्मन है और इसके खिलाफ पूरी दुनिया संगठित हो चुकी है। चाहे सर्जिकल स्ट्राइक हो या एयर स्ट्राइक, मोदी सरकार आतंकवादियों के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति से अभियान चलाकर उनके समूल नाश के लिए संकल्पित है।”

Rahul Gandhi का X पर पोस्ट
राहुल गांधी ने भी एक्स पर पोस्ट के जरिए शहीद भारतीय सेना के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। उन्होंने लिखा, ” पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हमारे वीर जवानों को शत-शत नमन और विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। भार उनका सर्वोच्च कभी नहीं भूलेगा।”

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *