Lucknow: समाजवादी पार्टी के नेता मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव इस मामले को लेकर आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं। वहीं, सपा कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए अखिलेश यादव के आवास और सपा दफ्तर के बाहर पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कई थानों की पुलिस फोर्स सपा कार्यालय के बाहर तैनात कर दी गई है।
समाजवादी व्यापार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मनीष जगन अग्रवाल जी को लखनऊ पुलिस जबरन उनके आवास से उठा ले गई है।
श्री जगन हाई ब्लड प्रेशर के मरीज़ हैं एवं उनकी पत्नी भी गर्भवती हैं।
यदि मनीष जगन जी या उनके परिवार को कोई हानि होती है तो उसकी जिम्मेदार लखनऊ पुलिस होगी।@LkoCp…
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 14, 2025
सपा का दावा – मनीष अग्रवाल को हाई बीपी की समस्या, पत्नी गर्भवती:-
सपा के व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी पर पार्टी ने विरोध जताया है। पार्टी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दावा किया कि मनीष हाई बीपी के मरीज हैं और उनकी पत्नी गर्भवती हैं। सपा का आरोप है कि अगर मनीष अग्रवाल को कोई नुकसान होता है, तो उसकी जिम्मेदारी लखनऊ पुलिस की होगी। हालांकि, लखनऊ पुलिस ने सपा के इन दावों को खारिज किया है। पुलिस का कहना है कि मनीष अग्रवाल सोशल मीडिया के माध्यम से समाज में नकारात्मकता और अशांति फैला रहे थे, जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार किया गया है।
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट के माध्यम से समाज में लगातार नकारात्मकता, अशांति और हिंसा उत्पन्न करने की प्रबल संभावना के निवारणार्थ मनीष जगन अग्रवाल को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।
— LUCKNOW POLICE (@lkopolice) February 15, 2025
योगी सरकार पर सपा का हमला:-
सपा ने इस गिरफ्तारी को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है। पार्टी प्रवक्ता आशुतोष वर्मा ने कहा कि यूपी सरकार जनता की समस्याओं से ध्यान भटकाने के लिए सपा को निशाना बना रही है। उन्होंने कहा कि सपा लगातार जनता के मुद्दे उठा रही है, जो बीजेपी सरकार को पसंद नहीं आ रहा। सपा का कहना है कि चाहे कुंभ का मामला हो या भ्रष्टाचार का, पार्टी हमेशा जनता की आवाज उठाती रही है। मनीष अग्रवाल सपा के व्यापार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और व्यापारियों के बीच उनकी गहरी पकड़ है। दो दिन पहले ही सीएम योगी ने कुंभ में हो रहे आर्थिक लेन-देन को लेकर बयान दिया था, जिसके बाद मनीष अग्रवाल ने व्यापारियों के साथ हो रही कथित धांधली को उजागर किया था। सपा को संदेह है कि इसी वजह से उनकी गिरफ्तारी हुई है।
बीजेपी पर सपा को ‘विलेन’ बनाने का आरोप:-
सपा ने आरोप लगाया कि बीजेपी अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए पार्टी को निशाना बना रही है। पार्टी का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में एक अति पिछड़ी जाति की लड़की के रेप और उसके लापता शव का मुद्दा सपा ने उठाया था, लेकिन इस पर कोई चर्चा नहीं हुई। सपा ने कुंभ मेले में हुई घटनाओं को लेकर भी सरकार को घेरा। पार्टी का कहना है कि मेले में सैकड़ों लोग हताहत हुए, आग लगने की घटनाएं हुईं, लेकिन इन मुद्दों को दबाने की कोशिश की जा रही है। वहीं, सपा को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है और मनीष अग्रवाल इसी राजनीति के शिकार हुए हैं। सपा नेताओं का कहना है कि सरकार सपा के जनाधार से घबराई हुई है, इसलिए पार्टी के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि जब सपा आंदोलन करेगी, तो पुलिस और प्रशासन की सारी व्यवस्थाएं बेकार हो जाएंगी।