बहराइच:- उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक हृदयविदारक घटना घटी, जहां बहन की शादी की तैयारियों के दौरान चार वर्षीय बच्चे की गर्म दूध में गिरने से मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बकैना में हुई। गांव निवासी पंकज कुमार की बेटी सोनी की शादी के लिए घर में मिठाई बनाई जा रही थी। इसी दौरान दूध गर्म करने के लिए बड़े भगौने का इस्तेमाल किया जा रहा था। उसी समय पास में खेल रहा पंकज का चार वर्षीय बेटा अचानक असंतुलित होकर गर्म दूध में गिर गया।
बच्चे की चीख सुनकर परिवार के लोग तुरंत दौड़े और उसे दूध से बाहर निकाला। गंभीर रूप से झुलसे बच्चे को तुरंत सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) ले जाया गया, जहां से उसकी नाजुक हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार, बच्चा 90 प्रतिशत तक जल चुका था, इसलिए उसे लखनऊ भेजा गया। लेकिन लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना से शादी की खुशियाँ मातम में बदल गईं, और परिवार सदमे में डूब गया।