UP: शनिवार को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा पहुंचे। उन्होंने जिला सहकारी बैंक सभागार में आयोजित बजट चर्चा कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कुंभ मेले के आयोजन पर चर्चा करते हुए कहा कि कुंभ को अपशब्द कहने वालों के लिए नर्क में ही स्थान बचा है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे वरुण देवता को पवित्रता दिखाई देती है, वैसे ही गिद्ध हर जगह मांस के लोथड़े खोजता रहता है। उन्होंने कुंभ मेले को दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन बताया और कहा कि अमेरिका जैसे देश इस पर शोध कर रहे हैं कि उत्तर प्रदेश सरकार ने इतनी भव्य व्यवस्था कैसे कर डाली।
प्रियंका-राहुल के स्वागत पर तंज:-
राज्यसभा सांसद ने एक सवाल के जवाब में कहा कि प्रियंका गांधी और राहुल गांधी का कुंभ में स्वागत है, लेकिन उनकी दृष्टि अच्छी होनी चाहिए। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि हो सकता है कि कुंभ स्नान के बाद कांग्रेस को एक नया वारिस मिल जाए। डॉ. दिनेश शर्मा ने यूपी और दिल्ली चुनावों पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि यूपी चुनाव में दो लड़कों की जोड़ी आई थी, लेकिन दिल्ली चुनाव में यह दोनों लड़के गायब हो गए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि आपसी लड़ाई के कारण इनका गठबंधन बिखर गया और अब इनकी वापसी संभव नहीं है।
50 करोड़ लोग पहुंचे कुंभ में:-
उन्होंने बताया कि कुंभ में अब तक 50 करोड़ लोग पहुंच चुके हैं, जो यह दर्शाता है कि सनातन संस्कृति की शक्ति से पूरी दुनिया प्रभावित है। उन्होंने कहा कि इतने बड़े आयोजन को सुचारू रूप से संपन्न कराना आसान नहीं था, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यह संभव हुआ। उन्होंने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ को ‘बुलडोजर बाबा’ नहीं, बल्कि ‘अर्थव्यवस्था बाबा’ कहना ज्यादा उचित होगा, क्योंकि उनकी नीतियों से उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है।