UP: सीतापुर जिले में शुक्रवार रात प्रशासन की देखरेख में 150 साल पुरानी मस्जिद को जमींदोज कर दिया गया। इसी के साथ, बस स्टेशन के सामने स्थित 125 साल पुराने हनुमान मंदिर को भी हटा दिया गया। दरअसल, सिधौली कस्बे से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है, और ये दोनों धार्मिक स्थल उसकी सर्विस लेन की सीमा में आ रहे थे।

आपसी सहमति से हटाए गए धार्मिक स्थल:-
सिधौली कोतवाली क्षेत्र में स्थित इस मस्जिद के बारे में मस्जिद कमेटी के सदस्य मोहम्मद जाकिर ने बताया कि इसका निर्माण 1315 हिजरी में राजा महमूदाबाद द्वारा करवाया गया था और 1899 में इसका जीर्णोद्धार हुआ था। प्रशासन से इस मस्जिद के बदले 40 लाख रुपये का मुआवजा मिला है, और एक मदरसे की जमीन पर नई मस्जिद बनाने की अनुमति भी दी गई है। जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

प्रशासन की पहल और स्थानीय सहमति:-
एएसपी डॉ. प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की सहमति से यह कार्रवाई की गई, ताकि ओवरब्रिज निर्माण में कोई बाधा न आए। वहीं, इंस्पेक्टर बलवंत शाही ने कहा कि दोनों धार्मिक स्थलों को हटाने से पहले सभी संबंधित पक्षों से चर्चा की गई और सहमति मिलने के बाद ही यह कार्य किया गया। हनुमान मंदिर, जो करीब 125 साल पुराना था, को भी पीछे की ओर स्थानांतरित किया जा रहा है। प्रशासन की देखरेख में इसका पुनर्निर्माण कार्य जारी है। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे। इस घटना को विकास और सांप्रदायिक सौहार्द्र का उदाहरण बताया जा रहा है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *