Banda News: प्रदेश के जिले बांदा में बीते रात एक सनसनीखेज घटना हो गई जहाँ घर में घुसकर प्रेमी ने प्रेमिका की चाक़ू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। घटना से आक्रोशित परिजनों ने प्रेमी की पीट पीट कर हत्या कर दी।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पैलानी तहसील के महबरा गांव में रविवार रात 1:30 बजे के करीब राहुल निषाद निवासी ग्राम सबादा पैलानी ने अपनी प्रेमिका जकरीन के घर में घुस कर उसपे चाक़ू से कई वार किए जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बता दें की 4 दिसंबर को जकरीन की शादी बांदा निवासी युवक से हुई थी। रविवार को वह अपनी मां के साथ ससुराल से मायके महबरा गांव आई थी। देर रात आरोपित जकरीन के घर में छत पर रखे जाल को हटाकर अंदर कूद गया।
वारदात के दौरान पहुंची जकरीन की माँ ने शोर मचाया तो जकरीन के घरवालों ने राहुल को पकड़कर उसे बहुत पीटा। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया की राहुल महबरा गांव में मोहम्मद हुसैन के घर घुसा था और धारदार हथियार से वार कर उनकी बेटी जकरीन की हत्या कर दी। बाद में राहुल को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। एसपी के मुताबिक, दोनों पक्षों से तहरीर मिली है, रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।