Etawah News: प्रयागराज कुंभ से स्नान कर के घर लौट रहे एक ही परिवार के तीन लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, श्रद्धालुओं की कार में एक ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं कार चालाक समेत दो अन्य घायल हो गए।
बताया जा रहा है ग्राम उतारदा तहसील थाना नदबाई जिला भरतपुर राजस्थान के किसान बच्चू सिंह, पत्नी कमलेश, परिवार की लीला देवी, मोहन और राजकुमारी के साथ महाकुंभ से स्नान करने गए थे। सोमवार सुबह वह सब घर के लिए कार से वापस लौट रहे थे। तभी कानपुर आगरा नेशनल हाईवे पर ग्राम नगला कन्हई के पास पहुंचे ही सुबह लगभग सात बजे एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी ज़ोरदार थी की हादसे में बच्चू सिंह, पत्नी कमलेश, परिवार की लीला देवी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मोहन और राजकुमारी घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और हाईवे की टीम ने घायलों को अस्पताल पहुँचाया।