Sambhal: गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली बदायूं हाईवे पर गांव सेजना मुस्लिम के निकट एक रोडवेज बस ने दंपती को टक्कर मार दी। जिससे दोनों की ही मौके पर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे का निरिक्षण कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, रामेश्वर (30) पुत्र माखन राम और उसकी पत्नी बदामी (28) निवासी गांव बागरिया का मोहल्ला, नंदपुर सेवा जयपुर, राजस्थान के रहने वाले थे। दोनों सेजना मुस्लिम गांव में काफी समय से भीख मांगने और मजदूरी करने का काम करते थे। मंगलवार सुबह वह सेजना मुस्लिम से गन्नौर के लिए वाहन का इंतजार कर रहे थे तभी बदायूं की तरफ से दिल्ली जाने वाली रोडवेज बस ने दोनों को कुचल दिया और बादामी की गोद में उसकी चार वर्ष की बेटी कोना दूर जा गिरी।
मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने फ़ौरन पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पहुंची पुलिस ने रामेश्वर को नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र गुन्नौर भेजा जहां पर इलाज के दौरान डॉक्टर अजहर अली ने रामेश्वर को मृत घोषित कर दिया। वहीं उसकी पत्नी बादामी की भी मौत हो गई। वहीं 4 साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम करने के लिए मोचर्री भेज दिया है।