Mau Road Accident: बीती रात उत्तर प्रदेश के मऊ में एक युवक को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना मिलने से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कोपागंज थाना क्षेत्र के शहरोज स्थित फोरलेन पर बुधवार देर रात एक अज्ञात वाहन ने बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान रवि यादव 26 पुत्र चन्द्रजीत यादव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रवि मुंबई में रहकर एक निजी कंपनी में काम करता था, बीते सप्ताह ही वह अपने घर आया था। बुधवार को वह बाइक से अपने मामा और परिजनों से मिलने के लिए कोपागंज थाना क्षेत्र के फ़तनपुर गया हुआ था। जहां से भोजन करने के बाद रात 11 बजे वह बाइक से निकला था।

शहरोज के पास पहुँचते ही गोरखपुर से मऊ की तरफ जा रही अज्ञात चार पहिया वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की रवि नीचे आ गिरा और हेलमेट ना होने की वजह से उसका सिर फूट गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहां से गुजर रहे दूसरे वाहनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *