Bihar: बिहार के 6 लोगों की सड़क हादसे मे मौत हो गई । बतया जा रहा था महाकुंभ से स्नान कर 6 लोग लौट रहे थे । मरने वालों में एक ही परिवार के 4 लोग दंपती, बेटा और भतीजी थे। घटना शुक्रवार सुबह पटना से 40 किमी पहले आरा-मोहनिया नेशनल हाईवे पर दुल्हनगंज बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पास हुई। यहां कार सड़क किनारे खड़े ट्रक पर पीछे से घुस गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए थे। कार का एक पहिया 20 फीट दूर पड़ा मिला। सभी शव कार के अंदर फंस गए थे। काफी कोशिश के बाद सभी मृतकों को बाहर निकाला गया. सभी लोग पटना के रहने वाले थे। मृतकों के परिजन ने बताया कि सभी पटना से महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गए थे। कार मृतक का बेटा चला रहा था। नींद लगने से कार खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई।
जगदीशपुर थाने के SI आफताब खां ने बताया, ‘ग्रामीणों से सूचना मिली कि दुल्हनगंज पेट्रोल पंप के पास हादसा हुआ है। मौके पर SI पहुंचे और देखा कि कंटेनर के पीछे से एक कार अंदर घुसी हुई है। तभी हम लोगों ने सोचा कि कोई तो अंदर जिंदा होगा। तुरंत क्रेन मंगवाकर ट्रक में फंसी कार को पीछे किया। इसके बाद देखा कि सभी की मौत हो गई थी। कार के दो एयर बैग खुले थे।’
मृतक संजय कुमार के भाई कौशलेंद्र ने बताया कि 19 फरवरी को पटना से प्रयागराज महाकुंभ के लिए 13 लोग रवाना हुए थे। कार में भाई, भाभी, उनकी बेटी, भतीजी समेत 6 लोग थे। ‘प्रयागराज से पटना लौटने के दौरान भाई संजय कुमार का बेटा लाल बाबू कार ड्राइव कर रहा था। इसी बीच दुल्हनगंज पेट्रोल पंप के पास लाल बाबू की आंख लग गई, जिससे यह भीषण सड़क हादसा हो गया।