UP Budget session: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीते एक दशक में देश के 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला गया है और हमारी सरकार ने यूपी में छह करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला है। उनका मन्ना है की वर्ष 2029 तक यूपी की अर्थव्यवस्था वन ट्रिलियन की हो जाएगी।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा की प्रदेश में निवेश आ रहा है। यहां महाकुम्भ जैसा वैश्विक आयोजन हो रहा है जिससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था को सीधे तौर पर तीन लाख करोड़ रुपये का लाभ होगा। सपा-बसपा और कांग्रेस की सरकारों ने प्रदेश को बीमारू राज्य बना रखा था हालाँकि अब यह हर सेक्टर में विकास कर रहा है। किसानो की बात करते हुए योगी ने कहा की, हमारी सरकार आने से पहले किसान आत्महत्याएं कर रहे थे हालाँकि अब यूपी गन्ना उत्पादन में, चीनी उत्पादन में और इथेनॉल के उत्पादन में प्रथम स्थान पर है।
वहीं सदन में विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने कहा की सरकार का पूरा प्रयास है किसी को भी कोई तकलीफ ना होने पाए इसलिए प्रदेश में 15 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दिया जा रहा है। प्रदेश में पेट्रोल और डीजल पर अन्य राज्यों के मुकाबले कम वैट वसूला जा रहा हैं। उनका कहना है की सरकार पूरी तरह से गरीबों के विकास के लिए खड़ी है।