AMU: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में शुक्रवार सुबह एक छात्र ने सुसाइड कर लिया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, छात्र का शव फंदे से लटका हुआ मिला। सूचना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया और शव को मोर्चरी भेज दिया है।

बताया जा रहा है की, मोहम्मद शाकिर पुत्र मोहम्मद जाहिद निवासी लखीमपुर खीरी यूनिवर्सिटी में एमए (थियोलॉजी) प्रथम वर्ष का छात्र था। शुक्रवार की सुबह 9.20 बजे हॉस्टल में चल रहे मरम्मत का काम करने आए मजदूरों ने शाकिर के कमरे का दरवाज़ा खोला तो उसका शव फंदे से लटका हुआ मिला। मजदूरों ने फ़ौरन यूनिवर्सिटी की प्रशासनिक टीम को घटना की सूचना दी।

हादसे की जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस व एएमयू प्रॉक्टोरियल टीम ने घटनास्थल का निरिक्षण किया। पुलिस ने कार्यवाई कर शव को जेएन मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं, विश्वविद्यालय प्रशासन ने म़ृतक के भाई को घटना की सूचना दे दी है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *