Shahjahanpur News: शाहजहांपुर के सेहरामऊ दक्षिणी थाना क्षेत्र में एक महिला और चार युवकों को जमकर पीटा गया। दरअसल, पांचो मिल के दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दे रहे थे। आरोपियों ने पहले एक ई-रिक्शा चालक से लूट की फिर एक ग्रामीण को रोक लिया। उसके शोर मचाते ही मौके पर स्थानीय लोगों ने लुटेरों को पकड़ लिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शाहजहांपुर के सेहरामऊ दक्षिणी थाना क्षेत्र के गांव फिरोजपुर से पहले संपर्क मार्ग पर लूट की वारदात को अंजाम दे रहे बदमाशों को गांव के लोगों ने पकड़ लिया। गांव तोनी निवासी ई-रिक्शा चालक विवेक कुमार मंगलवार को दोपहर करीब दो बजे स्कूली बच्चों को घर छोड़ने के बाद ई रिक्शा लेकर फिरोजपुर की तरफ जा रहे थे तभी रस्ते में चार लोगो ने उन्हें रोक लिया। महिला ने उनकी जेब से चार हज़ार रूपए लूटने के बाद बन्दूक दिखाकर भगा दिया।
वारदात के कुछ ही समय बाद गौरिया गन्ना सेंटर के पास फिरोजपुर निवासी स्वदेश कुमार शर्मा बैंक ऑफ बड़ौदा की कहेलिया शाखा से 51 हजार सात सौ रुपये निकालकर ले जा रहे थे। आरोपियों ने बैंक से निकाली नकदी के साथ उनका फ़ोन और जेब में पड़े पड़े चार हजार रुपये भी छीन लिए। घटना के बाद स्वदेश ने शोर मचाना शुरू कर दिया जिससे मौके पर मौजूद लोग इकट्ठा हो गए और लुटेरों को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। इनमे एक महिला भी शामिल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।